Rewa news:संजय गांधी अस्पताल की ओपीडी 3000 के पार!
Rewa news:संजय गांधी अस्पताल की ओपीडी 3000 के पार!
मौसम में बदलाव का असर: पर्ची कटवाने महिलाओं को हुई भारी परेशानी
रीवा. मौसम बदलाव के चलते संजय गांधी अस्पताल और जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को संजय गांधी अस्पताल की ओपीडी में तीन हजार से अधिक मरीज पहुंचे। जिसमें सबसे ज्यादा मेडिसिन के मरीज रहे। इसके अलावा नेत्र विभाग, गायनी सहित अन्य विभागों में भी मरीजों की खासी भीड़ रही।
बताया जा रहा है कि रविवार को ओपीडी बंद रहने के कारण सोमवार को मरीजों की ज्यादा भीड़ रहती है। जिससे पर्ची काउंटर में भी उनको जूझना पड़ता है। वैसे महिलाओं के अलग से चार काउंटर बनाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी पर्ची कटाने के लिए उनकी लंबी लाइन लगी रही और घंटों परेशान होना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिलाओं के लिए अलग से पर्ची काउंटर हैं। लेकिन सोमवार को भीड़ अधिक रहने से कुछ दिक्कत हो जाती है। परंतु सभी को जांच और इलाज की सुविधा मिल रही है।
जिला अस्पताल एवं संजय गांधी अस्पताल में इन दिनों सर्दी-खासी, जुकाम और बुखार के मरीज अधिक पहुंच रहे हैं। इसके अलावा नेत्र रोगियों की भी भीड़ लग रही है। ठंड शुरू हो जाने से मोतियाबिंद की जांच और ऑपरेशन कराने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहती है। मेडिसिन विभाग के डॉ. राकेश पटेल ने बताया कि मौसम बदल रहा है। ठंड बढ़ रही है और लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं, जिससे सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या भी ज्यादा है। सर्दी के इस समय में सावधानी बरतने की जरूरत है।
सर्दी-खांसी, जुकाम-बुखार के मरीज अधिक
रविवार को ओपीडी बंद रहती है, जिससे सोमवार को भीड़ ज्यादा हो जाती है। लेकिन महिलाओं के लिए अलग पर्ची काउंटर हैं, जिससे उनको परेशानी न हो। महिलाओं के साथ ही सभी मरीजों का ध्यान रखा जाता है कि किसी को परेशानी न होने पाए। मौसम बदलने से मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।
डॉ. अतुल सिंह, सीएमओ संजय गांधी अस्पताल