Rewa MP: बाइक सवार लोगों को ट्रक ने कुचला माम भांजी की मौत।
Rewa MP: बाइक सवार लोगों को ट्रक ने कुचला माम भांजी की मौत।
रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम भलुहाई मोड़ पोखरी के पास आज शाम भीषण सड़क दुघर्टना हुई है इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक और एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई है ग्रामीण और पुलिस की हवाले से मिली जानकारी के अनुसार लाल गांव की तरफ से बाइक क्रमांक MP -17 MZ 0341 में सवार होकर रजनीश साकेत पुत्र श्रीनिवास साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उमरी थाना बैकुंठपुर और उनके साथ उनके रिश्ते की भांजी लक्ष्मी साकेत पुत्री प्रेमलाल साकेत 15 वर्ष निवासी पताई थाना क्षेत्र गढ़ आ रहे थे तभी भलुहाई मोड के पास ट्रक क्रमांक यूपी 50 डीटी 2208 ने कुचल दिया।
लोगों द्वारा बताया गया कि घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई थी घटना शाम लगभग 7:00 बजे हुई है स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि भटवा में दोनों काम करते थे मोटरसाइकिल से सब्जी लेने के लिए निकले थे और सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी गढ़ अवनीश पांडे लाल गांव चौकी प्रभारी आर बी सिंह दलबल के साथ पहुंचे थे जहां सड़क दुर्घटना के शिकार हुए युवक और किशोरी को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।