Rewa news :सेमरिया पुलिस ने शिकायत जांच के बाद की कार्रवाई।

Rewa news :सेमरिया पुलिस ने शिकायत जांच के बाद की कार्रवाई।
भुगतान में गड़बड़ी के लिए रची गई साजिश
आयकर देने वाले को बनाया मजदूर, सरपंच सहित तीन पर केस
अन्य के नाम फर्जी तरीके से मास्टर रोल में दर्ज
रीवा . आयकर दाता व जेसीबी मशीन के मालिक को पंचायत ने मस्टर रोल में मनरेगा का मजदूर बना दिया। बकायदे उनसे कागज में मजदूरी करवाई और उनके नाम पर पाश्रिमिक भी जारी कर दी। पूरा मामला सामने आने के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसकी जांच के बाद पुलिस ने सरपंच सहित तीन के खिलाफ धोधाखड़ी का मामला दर्ज किया है।
मामला सेमरिया थाने के ग्राम पंचायत चकदही का है। पीड़ित ओंकार प्रसाद मिश्रा शिवाय ट्रेडर्स के संचालक हैं और इनकम टैक्स अदा करते हैं। ग्राम पंचायत चकदही में राजेन्द्र प्रसाद के खेत में निर्मित तालाब में खुदाई के लिए 4 से 17 मार्च 2023, 23 अप्रेल से 6 मई 2023 व 11 मई से 24 मई 2023 तक व पतुरिहा तालाब में 14 दिन के मस्टर रोल में मजदूर के रूप में ओंकार सहित उनकी पत्नी शशि मिश्रा का नाम श्रमिक के रूप में दर्ज किया गया। उनकी मजदूरी के 5083 रुपए 2873 रुपए, 3094 रुपए इंडियन बैंक के खाता व पत्नी एचडीएफसी बैंक के खाता में आहरित की गई। दरअसल, ओंकार की जेसीबी को तालाब के गहरीकरण के लिए पंचायत ने किराये पर ली थी। इसके अतिरिक्त सामग्री सप्लाई का काम भी उन्होंने पंचायत में किया था। इसका भुगतान सीधे पंचायत के खाते से न करके उन्होंने उनको और पत्नी को मजदूर दिखाकर मजदूरी की रकम के रूप में भुगतान किया है। पीड़ित की शिकायत जांच में सही मिलने पर पुलिस ने सरपंच नीता पति नारेन्द्र अग्निहोत्री, सचिव राजबिहारी सिंह, रोजगार सहायक अजय अग्निहोत्री के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने उनका नाम फर्जी तरीके से मास्टर रोल में दर्ज कर विक्रय राशि को सेटल करने का प्रयास किया है।
आयकरदाता और जेसीबी मशीन मालिक को पंचायत में काम और सामग्री सप्लाई की थी। सरपंच सहित अन्य लोगों ने उनका नाम मास्टर रोल में दर्ज कर मनरेगा का मजदूर बना दिया और उनके खाते में मजदूरी की राशि भेज दी। पूरा मामला सामने आने के बाद तीन पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जांच में नए तथ्य सामने आयेंगे तो उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।
श्रंगेश सिंह राजपूत, थाना प्रभारी सेमरिया
पीड़ित ने शिकायती पत्र में पंचायत में अन्य लोगों के नाम भी फर्जी तरीके से मस्टर रोल में दर्ज करने की जानकारी दी है। उनके मुताबिक राहित मिश्रा पिता प्रभाकर मिश्रा, अरविंद मिश्रा मिश्रा पिता प्रभाकर मिश्रा, देवी पति अरविंद मिश्रा के नाम भी फर्जी तरीके से मास्टर रोल में लिखे गए हैं। उनके पुत्र आकाश मिश्रा के खेत में पौधरोपण का कार्य कराकर 42636 रुपए निकाले गए जबकि मौके पर एक भी वृक्ष नहीं है।