Rewa news:समीक्षा बैठक लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश!
Rewa news:समीक्षा बैठक लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश!
50 दिन से लंबित शिकायतों पर चर्चा, 7 दिन में ऑनलाइन समाधान पर जोर
रीवा . कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने विभिन्न विभागों में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों और टीएल पत्रों के निराकरण पर गंभीर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित आवेदनों का तत्काल समाधान करें, विशेष रूप से उन प्रकरणों का जो 50 दिन से अधिक समय से लबित हैं। उन्होंने पीएचई, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में लंबित मामलों को शीघ्र सुलझाने का आदेश दिया। अपर कलेक्टर ने यह भी कहा कि सभी विभागों को सात दिन के भीतर समाधान ऑनलाइन के सभी बिन्दुओं का निपटान करना होगा और किसी भी प्रकरण को बिना समुचित कारण के फोर्स क्लोज नहीं किया जाएगा। सीएम हेल्पलाइन पर अनअटेंडेड प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए, उन्होंने लेबल-1 अधिकारियों से इन मामलों का समाधान करने को कहा।
केंद्रों का करें निरीक्षण
2 दिसबर से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन शुरू हो गया है। अपर कलेक्टर ने एसडीएम और नोडल अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां किसानों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में जनपद के अधिकारियों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सिलाई के परंपरागत कारीगरों के आवेदन सत्यापित कर पोर्टल पर दर्ज करने का आदेश भी दिया। बैठक में एसडीएम मनगवां, त्योंथर, जवा, हुजूर और सिरमौर के साथअन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।