रीवा
Rewa news:3 से 11 तक राजस्व महाअभियान की नब्ज टटोलेंगे संभागायुक्त रीवा।
Rewa news:3 से 11 तक राजस्व महाअभियान की नब्ज टटोलेंगे संभागायुक्त रीवा।
रीवा। संभाग में 15 नवबर से शुरू हुआ राजस्व महाअभियान 3.0 अब जोर-शोर से चल रहा है। इस अभियान के तहत विशेष ग्राम सभाओं और शिविरों का आयोजन कर राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।
इस दौरान कमिश्नर बीएस जामोद और अपर कमिश्नर अरुण परमार 3 से 11 दिसबर तक संभाग के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। कमिश्नर जामोद 3 दिसबर को रीवा जिले की जवा, त्योंथर और मऊगंज जिले की नईगढ़ी तहसील का दौरा करेंगे। अगले दिनों में वह अन्य जिलों की तहसीलों का भी निरीक्षण करेंगे। अपर कमिश्नर परमार भी 3 दिसबर से विभिन्न तहसीलों का निरीक्षण करेंगे।
इस अभियान के तहत सभी राजस्व अधिकारियों को न्यायालयों में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इस अभियान का सही तरीके से संचालन हो सके और जनता को राहत मिल सके।