Rewa news:निजी चिकित्सालयों को दर सूची प्रदर्शित करने के दिए गए निर्देश!
Rewa news:निजी चिकित्सालयों को दर सूची प्रदर्शित करने के दिए गए निर्देश!
रीवा . निजी चिकित्सालयों में हो रही मनमानी वसूली को लेकर बढ़ती शिकायतों के बीच लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया है। विभाग ने निजी चिकित्सालयों और नर्सिंग होम को चिकित्सकीय सेवाओं की दर सूची (रेट लिस्ट) प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा है कि दर सूची को अस्पताल के काउंटर पर अनिवार्य रूप से रखा जाए और यदि रोगी या उनके परिवार के सदस्य मांगें, तो इसे दिखाया भी जाए। इसके अलावा, यदि दर सूची में कोई संशोधन किया जाए, तो उसकी लिखित सूचना पहले पर्यवेक्षीय अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को देनी होगी। यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई चिकित्सालय प्रदर्शित दर सूची के अलावा अतिरिक्त शुल्क लेता है, तो मरीजों के अधिकार का उल्लंघन माना जाएगा।