Mauganj news:तीसरी के छात्र को मृत बता मास्साब ने लिया अवकाश कलेक्टर ने किया निलंबित!
Mauganj news:तीसरी के छात्र को मृत बता मास्साब ने लिया अवकाश कलेक्टर ने किया निलंबित!
अजब-गजब: छात्र के पिता ने की शिकायत,
यह है पूरा वाक्या
नईगढ़ी. मऊगंज जिले में एक शिक्षक की अजब-गजब करतूत सामने आई है। मास्साब ने कक्षा तीसरी के एक छात्र को मृत बताकर अवकाश ले लिया। उन्होंने स्कूल के रजिस्टर में भी लिखा की संबंधित छात्र की मौत हो गई है। वे उसके दाह संस्कार में जा रहे हैं। इसकी खबर जैसे ही छात्र के पिता को हुई तो उन्होंने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई। इस पर मास्साब को निलंबित कर दिया गया है।
यह अनोखा मामला नवीन प्राथमिक विद्यालय चिगिर का टोला नईगढ़ी का है। छात्र के पिता राम सरोज कोरी ने बताया कि उनका बेटा पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन शिक्षक हीरालाल पटेल ने उसे मृत घोषित कर दिया और रजिस्टर में भी उसकी मृत्यु दर्ज कर दी। शिक्षक ने स्कूल के व्हाट्सऐप ग्रुप में भी यह जानकारी साझा की कि छात्र की मृत्यु हो चुकी है और वह दाह संस्कार में जा रहा है। जब यह जानकारी मिली तो तुरंत कलेक्टर से शिकायत की। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने शिक्षक हीरालाल को निलंबित कर दिया। उन्हें बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है।
स्कूल में पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल ने 27 नवंबर को स्कूल के रजिस्टर में नोट लिखा कि मैं हीरालाल पटेल प्राथमिक शिक्षक दोपहर 1 बजे जितेंद्र कोरी पिता राम सरोज कोरी का देहांत हो जाने के कारण दाह संस्कार में जा रहा हूं। यह मेरे विद्यालय में कक्षा तीन का नियमित छात्र है। इसके बाद शिक्षक घर चले गए। यह सूचना उन्होंने शिक्षकों के ग्रुप में भी साझा कर दी।
छात्र के पिता से जानकारी मिली है। डीईओ को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
अजय श्रीवास्तव, कलेक्टर मऊगंज