Rewa news:एसडीएम से शिकायत पुरानी नाली पर नया निर्माण!
Rewa news:एसडीएम से शिकायत पुरानी नाली पर नया निर्माण!
बैकुंठपुर. तीन साल पहले बनी नाली तोडकऱ पुन: नव निर्माण कराने पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष सहित पार्षदों एवं नगर वासियों ने विरोध किया है। साथ ही एसडीएम को शिकायती पत्र देकर उक्त कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। जिस पर एसडीएम ने नाली निर्माण पर रोक लगाकर नायब तहसीलदार को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। बैकुंठपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 15 में बैकुंठपुर से देवास मार्ग सहित नाली का निर्माण कराया गया था।
देवास मोड़ से ग्राम सौर के सीमा तक सडक़ के दोनों तरफ पक्की नाली बनाई गई थी। लेकिन अब पुन: उक्त नाली को तोडक़ नहीं नाली का निर्माण कराया कराया जा रहा है। जिसकी खुदाई भी करवा दी गई है। शिकायती पत्र में बताया गया कि बैकुंठपुर से लालगांव तक मार्ग चौड़ीकारण के दौरान ग्राम बैकुंठपुर के कई किसानों की भुमि अधिग्रहण का नोटिस भी जारी की गई थी लेकिन मुआवजा राशि नहीं दी गई। जिसके कारण उक्त भूमि स्वामियों के नाम आज भी दर्ज है जिससे उक्त नाली निर्माण निजी भूमि में बनाया जा रहा है। नगर परिषद उपाध्यक्ष सहित पार्षदां ने एसडीएम सिरमौर को शिकायत पत्र देकर रोक लगाने की मांग की है। जिस पर एसडीएम सिरमौर ने नायब तहसीलदार एवं नगर परिषद अधिकारी बैकुंठपुर को उक्त नवीन नाली निर्माण का काम रोकर तीन दिवस के अंदर जांच कर वास्तविक स्थिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।