रीवा

शाहपुर थाना पुलिस ने व्यापारियो से लूट करने वाले 10- 10 हजार के फरार 2 ईनामी आरोपियो को किया गिरफ्तार..

शाहपुर थाना पुलिस ने व्यापारियो से लूट करने वाले 10- 10 हजार के फरार 2 ईनामी आरोपियो को किया गिरफ्तार..

मनोज सिंह : क्राईम न्यूज़ ब्यूरो रीवा

🛑  मऊगंज : पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देशन एवं एसडीओपी मऊगंज इन्द्राज सिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर उनि. जगदीश सिह ठाकुर ने पुलिस टीम के साथ मिलकर डकैती करने वाले शातिर आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डकैती का माल जप्त कर लिया है,
शाहपुर थाना प्रभारी जे. एस. ठाकुर ने रीवा विराट वसुंधरा क्राईम न्यूज़ संवाददाता मनोज सिंह को जानकारी देते हुए बताया कि.. दिनांक 24.09.23 को फरियादी अंसार मोह. पिता मोह. ताहिर उम्र 28 साल निवासी जमुई थाना शाहपुर अंतरगत चौकी खटखरी मे उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र दिया, जिसमे आरोपीगण लकी चौरसिया ,गोबिन्द केवट,हिमान्शु पटेल,प्रदीप पटेल , राजू पटेल ,कश्यप पटेल एवं दो अन्य लडके निवासी दादर के द्वारा दिनांक 23.09.23 को रात्री 01.30 बजे चौहाना बिछरहटा रोड मे उक्त आरोपीगण दो मोटर सायकल से आये और फरियादी असांर मोह. को लाठी डण्डा लौहे का राड ,पाईप से मारपीट कर फरियादी के पास रखे बैग जिसमे कुल 209000 रूपये नगदी एवं मोबाईल ,आधार कार्ड,कपडे आदि लूट कर फरार हो गए, मामले पर पुलिस ने आरोपीगणो एवं दो अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना शाहपुर में अपराध कि धारा 395 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी शाहपुर उपनिरी. जगदीश सिह ठाकुर जो हमराह स्टाफ के साथ घटना दिनांक से लगातार पुलिस अधीक्षक मऊगंज के निर्देशन मे अलग- अलग टीम गठित कर आरोपियो की पता तलाश हेतु कई जगहों पर दबिश दी गयी,
जो कड़ी मशक्कत के बाद फरार आरोपी.. लकी चौरसिया /पिता कमलेश चौरसिया उम्र 19 साल निवासी बिछरहटा एवं दूसरा आरोपी प्रदीप पटेल /पिता बाबूलाल पटेल उम्र 21 साल निवासी गौरी थाना शाहपुर जिला मऊगंज को दिनांक 30.09.23 को गिरफ्तार कर लूटे गये मशरूका सहित घटना मे प्रयुक्त डण्डा, छुरा, काले कलर का बैग,दो नग मोबाईल आरोपीयो के कब्जे से जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है,
उक्त कार्यवाई मे शाहपुर थाना प्रभारी उनि जगदीश सिंह ,उपनिरी यूबी सिंह, सउनि.अजय पाण्डेय , प्रआर. सुरेन्द्र सिंह बघेल, आर. विवेकानन्द यादव ,आर. निवास सिंह, आर. सन्तोष कुमार रावत , आर. अकिंत सिहं , आर. विनीत कुमार पाण्डेय,आर. धर्मपाल सिंह, आर. सोनू सिहं, आर. कुन्जल रावत , सायबर सेल आर. मानेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button