Rewa news:कॉलेज से गायब मिले अधिकांश शिक्षक अतिरिक्त संचालक का निरीक्षण नोटिस जारी!

0

Rewa news:कॉलेज से गायब मिले अधिकांश शिक्षक अतिरिक्त संचालक का निरीक्षण नोटिस जारी!

 

 

 

 

 

 

 

रीवा . कॉलेजों में कक्षाओं के संचालन में मनमानी की मिल रही शिकायत पर उच्च शिक्षा के अतिरिक्त संचालक डॉ. आरपी सिंह निरीक्षण के लिए पहुंचे। सुबह साढ़े दस बजे वह सेमरिया के कॉलेज में पहुंचे, जहां पर अधिकांश शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ गायब मिला। पढ़ाने के लिए शिक्षकों की डायरी भी ठीक तरीके से मेंटेन नहीं पाई गई। इसकी वजह से रजिस्टर में कई नोट भी लगाए। साथ ही कालेज में मौजूद शिक्षकों से कहा कि सभी अनुपस्थितों के विरुद्ध कार्रवाई के पहले नोटिस जारी की जाएगी। इस कॉलेज में पूर्व से भी रजिस्टर मेंटेन करने में लापरवाही पाई गई है। शिक्षकों की डायरी में पढ़ाई से जुड़ी जानकारी भी नहीं मिली। यहां पर निरीक्षण करने के बाद अतिरिक्त संचालक सतना जिले के जैतवारा पहुंचे, वहां पर भी कई तरह से लापरवाही पाई गई है। अतिरिक्त संचालक आरपी सिंह ने बताया कि सेमरिया और जैतवारा में निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि यहां के शिक्षकों द्वारा पढ़ाई के प्रति गंभीरता नहीं बरती जा रही है। अब निरीक्षण के दौरान गायब मिलने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी की जा रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.