Rewa MP: निजी दुकान से खरीदी गई खाद का बजन निकला 54 किलो 400 ग्राम नकली खाद की जताई गई आसंका।

0

Rewa MP: निजी दुकान से खरीदी गई खाद का बजन निकला 54 किलो 400 ग्राम नकली खाद की जताई गई आसंका।

 

रीवा जिले में व्यापारियों द्वारा नकली खाद बेचीं जाने की लगातार खबरें सामने आ रही है अब एक ऐसा मामला सामने आया है जहां किसान ने निजी दुकान से खाद खरीदी और जब उसे तब लगाया तो उसका वजन अधिक निकला जिससे किसान को आशंका है कि खाद मिलावट खोरी करके तैयार की गई है लोगों ने नकली खाद होने की आशंका जताई है। ज्ञात होगी खाद की कालाबाजारी और मिलावट खोरी को लेकर रीवा संभाग आयुक्त और कलेक्टर द्वारा व्यापक पैमाने पर निजी व्यापारियों द्वारा बेची जा रही खाद की गुणवत्ता को जांचने का निर्देश दिया गया है लेकिन हालत यह है कि स्थानीय कृषि विभाग के अधिकारियों और राजस्व विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से व्यापारीयों द्वारा मनमानी की जा रही है आज दिनांक 6 दिसंबर को समय लगभग सुबह 10:00 बजे गंगेव जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम बहेरा निवासी राम प्रकाश पिता रामधारी यादव द्वारा थाना क्षेत्र गढ़ लौरी मोड के पास एक बीज खाद की दुकान से दो बोरी खाद ली गई किसान ने दुकानदार को ₹3000 रुपए भुगतान किया और दुकानदार ने ₹40 वापस किया जब किसान ने बाजार में ही अपनी खरीदी गई खाद का वजन कराया तो डीएपी खाद का बजन 54 किलो 400 ग्राम निकला जबकि खाद का वजन 50 किलो 200 ग्राम के लगभग होता है ऐसे में लोगों ने आशंका जताई है कि दुकानदार ने मिलावट खोरी से तैयार की गई नकली खाद बेचीं है।

बताया जाता है कि इन दोनों मिलावट खोरी द्वारा तैयार की गई नकली खाद का काफी प्रचलन है निजी दुकानों में अधिकांश जगह है ऐसी खाद किसानों को बेची जा रही है जिससे किस तो लूट ही रहा है खेती में भी उसका बुरा असर पड़ेगा किसानों को अच्छा उत्पादन कैसे मिलेगा जब नकली खाद डालकर किसान अच्छी फसल की उम्मीद करेगा रीवा और मऊगंज जिले के अन्नदाताओं के साथ हो रहे इस तरह के अन्याय से बचाने की जरूरत है काफी दिनों से इस तरह की शिकायतें किसानों द्वारा की जा रही है और मीडिया में भी खबरें आ रही है लेकिन मिलावटखोरों द्वारा बिना किसी डर भय के बेखौफ होकर नकली खाद बेची जा रही है जबकि मनगवां क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कई बार इस क्षेत्र में जांच पड़ताल की जा चुकी है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.