Rewa news:गोल्ड मेडल के लिए 55 छात्रों के नाम तय!
Rewa news:गोल्ड मेडल के लिए 55 छात्रों के नाम तय!
दानदाताओं के नाम पर 6 स्वर्ण पदक
रीवा. अवधेश प्रताप सिंह विवि में 12 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले दीक्षांत समारोह में 55 छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अनंतिम सूची जारी की है। साथ ही कहा है कि इस सूची में दावा-आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए आठ दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ ही उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार आदि शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही हैं। इस समारोह में उपाधियों के साथ ही स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे। जिसमें विषयवार छात्रों की सूची जारी की गई है। इसमें एमए कला संकाय में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, संगीत, समाज विज्ञान संकाय में इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति, भूगोल, समाजशास्त्र, एमएसडब्ल्यू, प्राचीन भारतीय इतिहास, विज्ञान संकाय में सांयिकी, गणित, भौतिकी, रसायन, कप्यूटर साइंस, भूगर्भ शास्त्र, जीवन विज्ञान संकाय में जुलॉजी, बाटनी, बायोटेक्नालॉजी, प्रबंध संकाय में एमबीए, वाणिज्य में एमकाम, गृह विज्ञान में एमएचएससी, विधि में एलएलएम, शिक्षा में एमएड के छात्रों को शामिल किया गया है।
कुलपति स्वर्णपदक के लिए 24 नाम
कुलपति स्वर्णपदक के लिए 24 नाम तय किए गए हैं। इसमें कला संकाय में पांच, समाज विज्ञान संकाय में चार, विज्ञान संकाय में छह, जीवन विज्ञान संकाय में चार, प्रबंध संकाय में चार एवं वाणिज्य संकाय में एक छात्र का नाम चयनित किया गया है।
विश्वविद्यालय ने दानदाताओं के नाम पर भी स्वर्ण पदक देने के लिए नाम घोषित किए हैं। इसमें लाल बल्देव सिंह के नाम पर ज्योति चतुर्वेदी एमए हिन्दी, महावीर प्रसाद अग्रवाल स्मृति स्वर्ण पदक के लिए भी हिन्दी की ज्योति चतुर्वेदी को चयनित किया गया है। कर्नल बलवंत सिंह स्वर्णपदक के लिए भूगोल की श्रिया तिवारी, भूतपूर्व प्रेसीडेंट आफ इंडिया डॉ. शंकर दयाल शर्मा की स्मृति में स्वर्ण पदक के लिए एलएलएम के विक्रमादित्य तिवारी, रामायण प्रसाद पांडेय स्मृति स्वर्ण पदक के लिए विधि स्नातक की आरती द्विवेदी, सुभद्रा पांडेय स्मृति स्वर्ण पदक के लिए संस्कृत के प्रशांत तिवारी का नाम चयनित किया गया है।