Rews MP: कम प्रगति वाले बीएमओ का वेतन रोकने और आयुष्मान समन्वयक की सेवा समाप्ति की कार्यवाही के कलेक्टर ने दिए निर्देश।
Rews MP: कम प्रगति वाले बीएमओ का वेतन रोकने और आयुष्मान समन्वयक की सेवा समाप्ति की कार्यवाही के कलेक्टर ने दिए निर्देश।
अवकाश दिवसों में पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाएं – कलेक्टर।
रीवा । कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए हैं कि अवकाश दिवसों 7 व 8 दिसम्बर को पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करें। प्रत्येक जनपद को तीन हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दिए गए लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित कराएं।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इस अति महत्वपूर्ण कार्य में जिन व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं उनका पंचायतवार डाटाबेस निर्धारित है। कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास एवं ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय से शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करें। इस कार्य में बीएमओ प्रत्येक 10-10 पंचायतों की स्वयं मॉनीटरिंग भी करें। किए गए कार्य कि आगामी सोमवार को होने वाली टीएल बैठक में समीक्षा की जाएगी। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयोजित होने वाले कैंप की मॉनीटरिंग करें तथा प्रत्येक जनपद के लिए दिए गए लक्ष्य को पूरा कराएं। कलेक्टर ने आयुष्मान समन्वयक की सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने तथा कम प्रगति वाले त्योंथर, सिरमौर, रायपुर व जवा के बीएमओ का वेतन आगामी आदेश तक रोकने के निर्देश बैठक में दिए।
मोबाइल फोन से घर बैठे बना सकते हैं बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड – आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। इसकी सहायता से एक वर्ष की अवधि में पाँच लाख रुपए तक के उपचार की सहायता दी जाती है। शासन द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि को आधार माना गया है। इस संबंध में बताया गया कि रीवा एवं मऊगंज जिले में 70 साल से अधिक आयु के लगभग एक लाख 40 हजार व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों, ग्राम पंचायतों तथा सभी अस्पतालों एवं संजीवनी केन्द्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं। आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम तथा सीएचओ द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। बताया गया है कि घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा है। इसके लिए बस एन्ड्रायॅड फोन की आवश्यकता होगी। अपने फोन पर आयुष्मान एप डाउनलोड कर लें। इसमें निर्धारित विवरण दर्ज कर दें। आधार कार्ड और समग्र आईडी की जानकारी दर्ज करने के बाद दर्ज किए गए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करने पर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। यदि ओटीपी दर्ज करने के बाद किसी तरह का एरर दिखाई देता है तो पुन: क्लिक करके ओटीपी प्राप्त करें। इसमें पंजीयन होने के बाद आयुष्मान कार्ड जनरेट हो जाएगा। इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित सभी राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही जनपद के सीईओ, बीएमओ तथा सीडीपीओ व्हीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े।
इसे भी पढ़िए 👇
Rewa MP: रीवा के 20 केन्द्रों में 15 दिसम्बर को होगी लोक सेवा आयोग की पात्रता परीक्षा।
Rewa MP: रीवा के 20 केन्द्रों में 15 दिसम्बर को होगी लोक सेवा आयोग की पात्रता परीक्षा।