रीवा

Rewa MP: अल्ट्राटेक बेला प्लांट में हुई जनसुनवाई के दौरान जनता ने विभिन्न मुद्दों को लेकर कंपनी का किया जमकर विरोध।

Rewa MP: अल्ट्राटेक बेला प्लांट में हुई जनसुनवाई के दौरान जनता ने विभिन्न मुद्दों को लेकर कंपनी का किया जमकर विरोध।

 

रीवा: दिनांक 18.दिसंबर 2024 को अल्ट्राटेक बेला प्लांट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया इस जनसुनवाई में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों और एसडीएम मैडम वैशाली जैन उपस्थित रहे इस दौरान कंपनी के आस-पास के ग्राम बैजनाथ, नरोरा, सोनरा, खमरिया, भोलगढ़, मधेपुर, जोन्ही, छिजवार, के ग्रामीणों ने भाग लिया और प्रदूषण को लेकर अल्ट्राटेक कंपनी का किसानों ने जमकर विरोध किया किसानों का आरोप है कि जब से अल्ट्राटेक कंपनी को जेपी प्लांट हैंडओवर हुई है तब से आसपास के क्षेत्र के किसानों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं के साथ ही जानलेवा प्रदूषण के अलावा कुछ भी नहीं मिल रहा है आसपास के सभी जनप्रतिनिधियों आम जनता ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने कंपनी का जमकर विरोध किया बताया जाता है कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा अपने कुछ कर्मचारियों से दबाव बनाकर अल्ट्राटेक कंपनी के पक्ष में बोल वाया जरूर लेकिन एसडीएम मैडम ने मौके पर ही कह दिया कि इस मामले में कंपनी अपना पक्ष खुद रखेगी।
इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग रखी है कि जब तक क्षेत्रीय लोगों को रोजगार शिक्षा पानी हॉस्पिटल की व्यवस्था नहीं दी जाती और प्रदूषण बंद ना किया जाए तब तक दूसरा यूनिट बैठाने की एनओसी शासन द्वारा न दी जाए।

बता दें कि इसके पहले जेपी का प्लांट था उस समय जेपी द्वारा आसपास के ग्रामीणों को रोजगार और समस्त प्रकार की सुविधाएं दी जाती थी लेकिन अब जबसे प्लांट अल्ट्राटेक के हाथ आया है तबसे मनमानी की जा रही है और जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है आसपास के किसानों मजदूरों और उसके परिजनों को प्रदूषण के कारण जीना मुश्किल हो रहा है कंपनी द्वारा आवश्यक सुविधाएं भी आसपास के लोगों को नहीं दी जा रही हैं।

लोगों ने यह भी कहा कि जब छोटी-मोटी नौकरी का नंबर भी आता है तब गेट में चिट चिपका दी जाती है कि 100 किलोमीटर के दूर का आवेदक होना अनिवार्य है ऐसे में देखना यह है कि जनता के विरोध करने पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है शासन प्रशासन की तरफ से जनता का पक्ष ईमानदारी से रखा जाएगा या फिर अल्ट्राटेक कंपनी की रसूख के चलते जनता की आवाज दबा दी जाएगी।

 

इसे भी पढ़िए 👇

Rewa news, अल्ट्राटेक सीमेंट UltraTech cement की बोरियां उगल रही नकली सीमेंट।

Rewa news, अल्ट्राटेक सीमेंट UltraTech cement की बोरियां उगल रही नकली सीमेंट, कहीं आप भी तो नहीं बनवा रहे नकली सीमेंट से अपने सपनों का आशियाना,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button