Rewa news:चंद्रपुर स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ और दवाइयों की कमी से मरीज परेशान!
Rewa news:चंद्रपुर स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ और दवाइयों की कमी से मरीज परेशान!
शाहपुर . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रपुर में स्टाफ और दवाइयों की भारी कमी के कारण क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। यह गंभीर समस्या बन चुकी है। भारतीय सर्व सेवा संगठन ने अस्पताल में स्टाफ बढ़ाने और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, अस्पताल में स्टाफ की कमी के कारण दूर-दराज से आने वाले मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा, और दवाइयों की भी कमी है, जिससे मरीजों को बाजार से दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं। संगठन के सदस्यों ने कई बार सीएमएचओ को इस बारे में अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।