satna news : गर्भवती हुई युवती ने शादी का दबाव बनाया तो कर दी हत्या

सतना:मैहर जिले के बदेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनवाही गांव में स्थित नाले में लडक़ी का शव मिलने की घटना आरंभ में भले ही आत्महत्या नजर आ रही थी. लेकिन उक्त घटना के पीछे कितनी गहरी साजिश छिपी हुई थी, यह पुलिस के खुलासे के बाद सामने आया. संबंध बनने के चलते जब किशोरी गर्भवती हो गई तो उसने शादी करने का दबाव बनाया. लेकिन पीछा छुड़ाने के लिए किशोर चुपचाप राजकोट से बदेरा पहुंचा और किशोरी की हत्या करने के बाद वापस लौट गया.
पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसंबर को बदेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाले में किशोरी का शव पाया गया था. जब शव पोस्टमार्टम कराया गया तो यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि मृतका के पेट में 32 सप्ताह का गर्भ था. यह जानकारी सामने आते ही पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ की गई. लेकिन परिजनों के माध्यम से पुलिस को ऐसी कोई लीड नहीं मिल सकी, जिससे विवेचना को सटीक दिशा मिल सके. लिहाजा मामला ग्लाविश आत्महत्या कर लिए जाने का नजर आने लगा. लेकिन मृतका के साथ उसकी अवयस्क स्थिति में संबंध होने की जानकारी सामने आने पर एसपी ने थाना प्रभारी बदेरा अभिषेक सिंह परिहार को पूरी गंभीरता से मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए.
लिहाजा बदेरा पुलिस और नादन थाने की उनि वंदना द्विवेदी मृतका के घर की महिलाओं और उसकी सहेलियों से पूछताछ करनी शुरु की. इस दौरान जो भी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई उसके आधार पर बारीकी से पूछताछ आगे बढ़ाई गई. जिसके जरिए एक संदेही का नाम सामने आया. लिहाजा उक्त संदेही की भूमिका की पुष्टि करने के लिए तकनीकी साक्ष्यों का सहारा भी लिया गया. शक की सूई जब पूरी तरह से संदेही के इर्द-गिर्द मंडराने लगी तो फिर पुलिस टीम को गुजरात के राजकोट के लिए रवाना कर दिया गया. स्थानीय पुलिस के सहयोग से पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया और वापस बदेरा थाने ले आया गया. जहां पर सिलसिलेवार तरीके से पूछताछ करने पर अंधी हत्या का खुलासा हो गया.
डेड़ वर्ष से थे संबंध
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि उसके और लडक़ी के बीच पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से शारीरिक संबंध थे. जब लडक़ी गर्भवती हो गई तो शादी करने का दबाव बनाने लगी. यह देखते हुए आरोपी ने लडक़ी के मोबाइल नंबर को ब्लाक कर दिया. जिसके बाद दोस्तों और रिश्तेदारों के माध्यम से लडक़ी ने बातचीत करने और शादी करने का दबाव बनाना शुरु किया. चौतरफा बढ़ते दबाव के चलते आरोपी ने लडक़ी से पीछा छुड़ाने का मन बना लिया.
फोन कर मिलने को बुलाया
बिना किसी को कुछ बताए आरोपी राजकोट से 10 दिसंबर को बदेरा के धनवाही में पहुंचा. जहां पर उसने फोन कर लडक़ी को मिलने के लिए नाले के पास बुलाया. जैसे ही लडक़ी वहां पहुंची तो आरोपी ने उसका गला पकडक़र जमीन पर पटक दिया. जिसके बाद मृतका के सिर को नाले के पानी में डुबोकर हत्या कर दी. लडक़ी का मोबाइल नाले में फेंकने के बाद वह वहां से चुपचाप वापस राजकोट लौट गया.