Satna news:नए साल के पहले ही दिन को 40 रक्तवीरों ने बनाया यादगार!

Satna news:नए साल के पहले ही दिन को 40 रक्तवीरों ने बनाया यादगार!
सतना . सिंधु विकास समिति, संत कंवरराम दरबार और श्रीरामलला संगठन और सार्थक सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संत कंवरराम दरबार प्रमुख साईं किशोरलाल के सान्निध्य में महापौर योगेश ताम्रकार और आइएमए अध्यक्ष डॉ राकेश अग्रवाल की उपस्थिति में सिंधी कॉलोनी स्थित संत कंवरराम दरबार में नए साल के पहले दिन रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस पुुनीत अवसर पर 40 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। युवाओं के साथ मातृशक्ति ने भी उत्साह से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान की शुरुआत कुसुम मंदानी ने की। उसके बाद नेहा मंदानी, राजेश लालवानी, सर्वांत लालवानी, सोमेश नरेश सोनी समेत 40 रक्तवीरों ने नए साल के पहले दिन को यादगार बनाया।
ब्लड बैंक से डॉक्टर सक्षम चौरसिया, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एनएल पांडेय, जिला अस्पताल से ब्लड बैंक तकनीशियन राम भाई त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।