रीवा

रीवा : चोरहटा थाना पुलिस ने घरों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले गैंग को दबोचा, चोरी कि गई लाखों कि सामग्री पुलिस ने कि जप्त…

रीवा चोरहटा थाना पुलिस ने घरों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले गैंग को दबोचा, चोरी कि गई लाखों कि सामग्री पुलिस ने कि जप्त…

विराट वसुंधरा / मनोज सिंह ब्यूरो रीवा

🛑  रीवा : पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चोरहटा निरीक्षक श्रृंगेश सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी नौवस्ता उनि. अंकिता मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा गठित पुलिस टीम एवं थाना चोरहटा स्टाफ ने चोरी करने वाले 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने सोने चाँदी के ज़ेवरात सहित कुल क़ीमती 01 लाख रुपए का मशरूका जप्त कर लिया है,

आज प्रेस वार्ता कर मामले कि जानकारी देते हुए एडि. एसपी रीवा ने बताया कि.. पुलिस विवेचना के दौरान थाना चोरहटा रीवा के अपराध क्र. 309/23 व 747/23 धारा 457, 380,411,
भादवि. में गिरफ्तार शुदा आरोपी रामदास गोड़, अनिल गोड़ व रामनारायण गुप्ता सभी निवासी रामपुर बाघेलान ज़िला सतना को गिरफ्तार कर उनसे पूंछतांछ कि गई, जिन्होने चोरहटा, नौवस्ता, खैरा सेमरिया बासामन मामा, भोलगढ बिछिया अंतर्गत लगभग 12 चोरिया करना स्वीकार किया, जिनसे चोरहटा थानांतर्गत चोरी किए गए सोने चाँदी के जेवरात बरामद किए गए, जिनका पीआर लिया जाकर अग्रिम पूंछताछ की जावेगी, बाद उक्त आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष जे. आर. पर पेश किया गया, जो माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारन्ट जारी करने पर उक्त आरोपियो को केन्द्रीय जेल रीवा में निरुद्ध कर दिया गया है,

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार..

1. रामदास गोंड /पिता जगदीश गोंड उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सलेहना थाना रामपुर बघेलान ज़िला सतना,
2. अनिल गोड़ /पिता उदयराज गोड़ उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सलेहना थाना रामपुर बघेलान जिला सतना,
3. रामनारायण गुप्ता /पिता रामविशाल गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी रामपुर बघेलान जिला सतना,

इस कार्यवाई टीम में…

चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रृंगेश सिंह राजपूत, उनि अंकिता मिश्रा, उनि मृगेन्द्र सिंह सायबर सेल रीवा , प्रआर. के पी सिंह, प्रआर. अरूण चौबे, प्रआर. रवी सिंह, प्रआर. द्वारिका पटेल, आर. पियूष मिश्रा, आर. शरद सिंह चंदेल, आर रविशंकर, आर उद्देश्य शुक्ला, आर सुनील एवं थाना चोरहटा व चौकी नौवस्ता पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button