Mauganj news:शिविर मे कलेक्टर के पहुंचते ही ग्रामीणों ने पानी दो के लगाए नारे!

Mauganj news:शिविर मे कलेक्टर के पहुंचते ही ग्रामीणों ने पानी दो के लगाए नारे!
सोनवर्षा में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
मऊगंज. नईगढ़ी विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोनवर्षा में आयोजित शिविर में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने पहुंचकर लोगों की समस्यायें सुनीं। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को तत्काल प्राप्त आवदनों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष ममता कुंजबिहारी भी मौजूद रहीं। इसी दौरान पानी की समस्या से परेशान सोनवर्षा के ग्रामीणों ने कलेक्टर के शिविर में पहुंचते ही अनोखे अंदाज में प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पानी के लिए उपयोग होने वाले डब्बे को बजाते हुए कलेक्टर साहब पानी दो के नारे लगाए। जिसपर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बोर में मोटर पंप डालने व भठे हुए बोर को साफ करने का निर्देश दिया। पीएचई के अधिकारी से कहा कि 24 घंटे के अंदर ग्रामीणों की पानी की समस्या का समाधान हो जाना चाहिए। जिसके बाद ग्रामीण मान गए। शिविर में एसडीएम बीपी पाण्डेय, तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी, पीएचई से एपी तिवारी सहित अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
योजनाओं दी जानकारी
शिविर में कलेक्टर ने कहा कि जनकल्याण शिविर, राजस्व प्रकरणों के साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ मौके पर हितग्राहियों को देने का सशक्त माध्यम हैं। शिविर में जहां एक ओर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के विषय में जानकारी दी जाती है वहीं दूसरी तरफ पात्र हितग्राही इसका लाभ भी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्य भी बनाए जा रहे हैं।