रीवा

Sidhi news:विधायक ने SDM को लगाई फटकार, पूछा-पटवारी को हटाने का अधिकार आपके पास नहीं!

Sidhi news:विधायक ने SDM को लगाई फटकार, पूछा-पटवारी को हटाने का अधिकार आपके पास नहीं!

 

 

 

 

 

 

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सिहावल से बीजेपी विधायक विश्वामित्र पाठक एसडीएम पर नाराज होते दिखाई दे रहे हैं विधायक ने सैकड़ों लोगों के सामने एसडीम एसपी मिश्रा से कहा कि आपको इतना पावर नहीं है कि आप एक पटवारी को हटा पाएं, तत्काल इसे हटाओ।

 

 

 

 

 

पटवारी से नाराज विधायक ने SDM को लगाई फटकार
दरअसल, यह वायरल वीडियो 10 जनवरी का ग्राम सिहोलिया का बताया जा रहा है। जहां मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें गांव के लोगों ने पटवारी जगदीश पटेल की शिकायत विधायक से की ग्रामीणों ने कहा कि पटवारी हमारा काम नहीं करते हैं, हल्के में भी नहीं रहते है। हमें काम करवाने के लिए सीधी जाना पड़ता है। इसके बाद उन्होंने पटवारी से यह पूछा तो पटवारी भी उल्टा-सीधा जवाब देने लगे पटवारी की बात सुनते ही सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक को जमकर गुस्सा आया उन्होंने सैकड़ों लोगों के सामने एसडीएम को फटकार लगाई।

 

 

 

 

विधायक ने पटवारी को हटाने बोला
ग्रामीणों के सामने विधायक पाठक ने पटवारी से कहा बंद करो यह सब तुम जहां जाते हो बस यही करते हो, तुम्हारा बस यही काम है। इसके बाद एसडीएम को उन्होंने कहा कि “मैंने 20 बार बोला है कि इसे तत्काल यहां से हटा दो, लेकिन आपके पास पावर नहीं है कि आप इसे हटा पाओ, इसे तुरंत हटाइए वहीं जब वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तब जानकारी मिली कि गांव के ठाकुरदीन कोल,गोपाल शरण द्विवेदी, राजभर द्विवेदी और भूतपूर्व सरपंच साहित्य कई ग्रामीणों ने विधायक से 10 जनवरी को शिविर में शिकायत की थी।

 

 

 

 

मामले में क्या बोले एसडीएम
वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसडीम एसपी मिश्रा ने बताया कि यह वायरल वीडियो 10 जनवरी के मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविर का है। जहां ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने संज्ञान लिया है। उन्हें हटाने के लिए बातें कही है हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जो भी सही और सत्य जानकारी होगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button