रीवा
Mauganj news:किशोरी ने की आत्महत्या कारण अज्ञात।
Mauganj news:किशोरी ने की आत्महत्या कारण अज्ञात।
रीवा . शाहपुर थाने के बरांव में किशोरी ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के दौरान परिजन मेला गए थे। पुलिस ने बताया कि बरांव निवासी निशा प्रजापति पिता जमुना 15 वर्ष के परिजन मंगलवार को मेले में शामिल होने चले गए थे। इसी दौरान किशोरी ने कमरे के अंदर फंदा लगा लिया। सांयकाल पांच बजे जब परिजन लौटकर आए तो किशोरी फंदे पर लटक रही थी। उसे नीचे उतारकर परिजन अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के कारण अभी सामने नहीं आए हैं। पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवा दिया है।