Rewa news:अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने बड़े आंदोलन का किया ऐलान!
Rewa news:अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने बड़े आंदोलन का किया ऐलान!
रीवा . मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा समस्याओं को लेकर फिर सरकार के सामने जाने की तैयारी में है। इसके लिए बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की गई है। सरकार ने यदि मांगों को पूरा नहीं किया तो चरणबद्ध तरीके से लंबे समय तक आंदोलन चलाया जाएगा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी ने बताया कि अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 20 मान्यता प्राप्त एवं 33 गैर मान्यता प्राप्त संगठनों ने एकजुट होकर अपनी 50 बिन्दुओं का मांग पत्र शासन को दिया है। साथ ही कहा था कि कार्यवाही नहीं होने पर चार चरणों मे आन्दोलन होगा। इसके पहले चरण में 16 जनवरी को मुयमंत्री एवं मुय सचिव के नाम ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से सौंपा जाएगा। द्वितीय चरण में 24 जनवरी को प्रभारी मंत्री अथवा सांसद-विधायक को सौंपा जाएगा। तृतीय चरण में एक फरवरी को जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना एवं चौथे चरण में 16 फरवरी को प्रदेश के सभी विकास खण्ड, तहसील, जिला एवं संभाग में कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे।