REWA NEWS : नशीली कफ सिरप के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
नशीली कफ सिरप के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
किराये के कमरे से 1440 शीशी नशीली सिरप जप्त
रीवा:समान थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक किराये के कमरे से नशीली कफ सिरप जप्त करने के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि समान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रतहरा टोल प्लाजा के पास एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 17 जेडडी 8674 में नशीली कफ सिरप रखी हुई है जो ग्राहक के तलाश में है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम पहुंची और घेराबंदी कर कार के पास खड़े आरोपियों को धरदबोचा.
कार की तलाश के दौरान डिग्गी में कुछ नशीली सिरप मिली और आरोपी द्वारा बताए गए किराये के कमरे से 5 बोरी नशीली सिरप बरामद की गई. कुल 1440 शीशी सिरप जप्त की गई, जिसकी कीमत 2 लाख 80 हजार आकी गई है. पुलिस ने तीन मोबाइल, एक कार को जप्त किया है और पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूंछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में कमलनयन सिंह उर्फ नमन ठाकुर निवासी उचेहरा बराती थाना लौर जिला मऊगंज, विकास सिंह निवासी उचेहरा बराती, राहुल पटेल निवासी ग्राम कैथा थाना गढ़ एवं एक अन्य विधि विरूद्ध अपचारी बालक शामिल है.