बैकुंठपुर में होंडा मोटर सायकल शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन, मुख्य अतिथि रहे रीवा महाराजा पुष्पराज सिंह ने रिबन काटकर किया उद्घाटन…
बैकुंठपुर में होंडा मोटर सायकल शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन, मुख्य अतिथि रहे रीवा महाराजा पुष्पराज सिंह ने रिबन काटकर किया उद्घाटन…
विराट वसुंधरा / मनोज सिंह ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : बैकुंठपुर में होंडा मोटर सायकल के नये शोरूम का आज भव्य उद्घाटन किया गया, जिस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रहे रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह ने रिबन काटकर शो रूम का उद्घाटन किया, उनके साथ में होंडा कंपनी के जोनल इंचार्ज हिमांशु जैन और अविरल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे, उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीवा मां होंडा के डायरेक्टर अमित कोहली और मोहित टंडन भी उपस्थित रहे, बैकुंठपुर होंडा के संचालक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि कस्टमर को पूर्ण रूप से संतुष्ट करना ही हमारी कंपनी का मुख्य उद्देश्य है, हम चाहते हैं कि जिस तरह सरलता से शहरों में वहां के वाहनों कि उपलब्धता एवं उनके सर्विस आसानी से हो जाते है, उसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी हम वही सुविधा दे सकें, एवं ग्राहक को पूर्ण रूप से संतुष्ट करते हुए सभी प्रकार की सेवाएं ग्रामीण अंचलों में भी उपलब्ध कर सके,
उन्होंने बताया कि..हमारे यहां नई गाड़ियों के साथ उनकी सर्विस सेंटर की भी व्यवस्था की गई है, जिससे कस्टमर को अब यहां से दूर रीवा तक नहीं जाना पड़ेगा,
ज्ञात हो की बैकुंठपुर नगर में होंडा कि एजेंसी विगत कई वर्षों से क्षेत्र में विश्वास के साथ ग्राहकों के साथ बनी हुई है एवं अपनी सेवाएं दे रही है, परंतु होंडा ने अब जाकर उसे अपने अधीनस्थ किया है, कंपनी के संचालक ने सभी को अपना भरोसा दिया है एवं उचित गुणवत्ता एवं अच्छी सर्विस देने का भी वादा किया है, अब देखना यह होगा की पूर्व की भांति कंपनी अपना कार्य आगे जारी रख सकती है या ग्राहकों की संतुष्ट को और ऊंचाइयों तक ले जाती है, अब किसी को भी कोई नई मोटर सायकल (बाईक) खरीदने के लिए रीवा या अन्य शहरों तक जाने की आवश्यकता नहीं है, होंडा कंपनी के सभी वाहन अब बैकुंठपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्र में भी उपलब्ध रहेंगे, कंपनी के संचालक मनीष सिंह ने कंपनी के उत्पादों पर भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमारे यहां से अगर कोई ग्राहक यहां लेता है तो वह कभी असंतुष्ट होकर वापस नहीं आएगा, हम उसे अपनी सभी सेवाओं के साथ बैकुंठपुर होंडा एजेंसी में भी अच्छी सर्विस उपलब्ध करवाएंगे।