रीवा
Mauganj news :रसोइयां भोपाल में करेंगे आंदोलन!

Mauganj news :रसोइयां भोपाल में करेंगे आंदोलन!
रघुनाथगंज . अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सहित जिले की रसोइयां भोपाल में आंदोलन करेंगे।
जोधा प्रसाद पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया फ्रंट के तत्वाधान में सीधी, सतना, रीवा, मऊगंज कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वेक्षण का काम जारी है। सर्वे के माध्यम से रसोइयों निर्णय लिया है कि सभी मिलकर भोपाल में 9 अप्रेल 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे। उनकी प्रमुख मांगों में रसोइयों का स्थाईकरण करते हुए पूरे 12 माह का मानदेय लागू करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। भोपाल के अंदोलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रणधीर सिंह, संस्थापक चमेली सिंह, रमेश चंद्र, मऊगंज जिला अध्यक्ष शिवनारायण पटेल आदि शामिल रहेंगे।