रीवा
Rewa news:युवक ने सोशल साइट पर फालोवर्स बढ़ाने कट्टे के साथ डाली फोटो, गिरफ्तार!
Rewa news:युवक ने सोशल साइट पर फालोवर्स बढ़ाने कट्टे के साथ डाली फोटो, गिरफ्तार!
रीवा . सोशल साइट पर फालोवर्स बढ़ाने के लिए युवक ने कट्टे के साथ फोटो पोस्ट कर दी। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बैकुंठपुर के मझिगवां निवासी शिवम सिंह उर्फ लकी (20) पिता धनेन्द्र सिंह ने कट्टे के साथ फोटो खिंचवाकर कुछ दिन पहले सोशल साइट पर पोस्ट की थी। पोस्ट संज्ञान में आने पर पुलिस ने जानकारी जुटाई तो उसके सगरा के बक्छेरा मोड़ के समीप खड़े होने की सूचना मिली। तत्काल सगरा थाने की पुलिस पहुंच गई, जिसे देखते ही आरोपी ने कट्टा मैदान में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो कट्टा मैदान में फेंकने की जानकारी दी। पुलिस उसे दुबारा लेकर घटनास्थल पहुंची जहां उसकी निशानदेही पर कट्टा बरामद किया है।