Rewa news:शासन के आदेश के बाद भी थानों की जगह परीक्षा केंद्र में रखे जा रहे हैं प्रश्न पत्र!

Rewa news:आदेश के बाद भी थानों की जगह परीक्षा केंद्र में रखे जा रहे हैं प्रश्न पत्र!
सोहागी के एक कॉलेज में पेपर हो गया था लीक
रीवा . अवधेश प्रताप सिंह विवि द्वारा नकल माफिया पर अंकुश लगाने के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय से परीक्षा केन्द्रों को जो प्रश्न पत्र दिए जा रहे हैं, वह संबंधित पुलिस थाने में रखे जाने चाहिए, लेकिन सीधे परीक्षा केन्द्रों में ही रखे जाते हैं। वहां से परीक्षा प्रारंभ होने के पहले ही पेपर लीक किया जा रहा है। खासतौर पर प्राइवेट कालेजों में जहां परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, वहां पर यह सब किया जा रहा है। इसमें विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से जुड़े कुछ अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है।
हाल ही में सोहागी कालेज आफ एजुकेशन खटिया में पेपर लीक होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ कड़े कदम उठाने की तैयारी शुरू की है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि इसके पहले भी खटिया के परीक्षा केन्द्र में नकल की सूचनाएं मिलती रही हैं। पूर्व में विश्वविद्यालय के उडऩदस्ता दल ने कार्रवाई भी की है। अब यह घटनाक्रम सामने आने के बाद एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। साथ ही खटिया का परीक्षा केन्द्र तोड़कर चाकघाट के टीडी कालेज में संबद्ध किया है।