रीवा

रीवा शहर से लेकर चाकघाट तक तीर्थयात्रियों की व्यवस्था का उप मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, मानव सेवा में जुटे लोगों का किया उत्साह वर्धन।

रीवा शहर से लेकर चाकघाट तक तीर्थयात्रियों की व्यवस्था का उप मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, मानव सेवा में जुटे लोगों का किया उत्साह वर्धन।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, केरला कर्नाटक जैसे राज्यों से रीवा के रास्ते प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने वाले हजारों हजार श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा शहर से लेकर चाकघाट तक निरीक्षण किया उपमुख्यमंत्री के साथ रीवा संभाग आयुक्त डीआईजी पुलिस सहित मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति और गंगेव जनपद पंचायत के अध्यक्ष विकास तिवारी की मौजूदगी रही इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने रीवा बाईपास सहित रायपुर कर्चुलियान मनगवां गंगेव गढ़ कलवारी सोहागी और चाकघाट तक श्रद्धालुओं के भोजन पानी सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

मीडिया रिपोर्ट के आधार पर महाकुंभ मेले प्रयागराज में अब तक लगभग 45 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं और अभी श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ है हाईवे सड़क पर बीते कई दिनों से जाम की स्थिति बनी हुई थी रीवा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ ही स्थानीय समाजसेवियों मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति और जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी तथा त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी और उनकी टीम द्वारा द्वारा बीते 27 जनवरी से लगातार मानव सेवा की जा रही है जो महाकुंभ मेला उठने तक जारी रहेगा‌

प्रयागराज जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं बीते दिन मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया रीवा जिले में श्रद्धालुओं को किसी तरह से कोई तकलीफ ना हो इसके लिए अब भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता पूर्व विधायक के पी त्रिपाठी नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडेय सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button