रीवा

Rewa news:मांगों को लेकर 36 घंटे भूखे पेट रहे लोको पायलट, किया काम!

Rewa news:मांगों को लेकर 36 घंटे भूखे पेट रहे लोको पायलट, किया काम!

 

 

 

 

 

रीवा . अपनी मांगों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की तरफ से 36 घंटे के लिए भारतीय रेलवे के समस्त रनिंग कर्मचारियों द्वारा 36 घंटे की भूख हड़ताल की गई। भूखे रहकर उन्होंने काम किया और ट्रेनों को प्रभावित नहीं होने दिया। गुरुवार की सुबह 8 बजे से शुक्रवार की शाम 8 बजे तक समस्त कर्मचारियों ने हंगर स्ट्राइक की गई। इस दौरान उन्होंने रेल कार्य बाधित नहीं होने दिया और अपने कार्य स्थल पर ही भूखे रहकर जिमेदारियों का निर्वहन किया।

 

 

 

 

 

 

रनिंग भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, 16 घंटे मुयालय विश्राम के अतिरिक्त 30 घंटे जनसंपर्क की अनुमति, मालगाडिय़ों के लिए ड्यूटी घंटे 8 घंटे और यात्री गाडिय़ों में ं6 घंटे तक सीमित रखने, लगातार रात्रि ड्यूटी को दो तक सीमित रखने, एनपीएस यूपीएस को खत्म कर ओपीएस को बहाल करने, सभी उपकरण औजार और एफएसडी लोको के कैब में ही उपलब्ध कराने, लंबित स्थानांतरण आवेदनों पर कार्रवाई करने, चालक दल को 36 घंटे के भीतर मुयालय वापस लाने, रनिंग भत्ते का 70 प्रतिशत आयकर से मुक्त रखने सहित अन्य मांगे शामिल रही। कर्मचारियों ने कहा कि हमने अपनी मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल करके शासन का ध्यान आकर्षित करवाने का प्रयास किया है। यदि मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जायेगा। इस दौरान रणधीर सिंह, ज्योतेंद्र कुमार, अरुण कुमार, रुपेश वर्मा, आनंद यादव, विकास कुमार, पुष्कर द्विवेदी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button