रीवा : अमहिया थाना पुलिस ने चोरी एवं लूट के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी कि सामग्री बरामद कर पहुंचाया सलाखों के पीछे..

0

रीवा : अमहिया थाना पुलिस ने चोरी एवं लूट के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी कि सामग्री बरामद कर पहुंचाया सलाखों के पीछे..

विराट वसुंधरा / क्राईम न्यूज़ ब्यूरो रीवा

🛑 रीवा : पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक रीवा श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अमहिया अरविंद सिंह राठौड़ ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई दो अलग-अलग लूट की घटनाओं के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,
घटना कि जानकारी देते हुए अमहिया पुलिस ने बताया कि.. दिनांक 21.10.23 को रात करीबन 10.30 बजे फरियादी ऊषा मिश्रा /पति कृपाकांत मिश्रा निवासी समान के साथ मोटर साईकल सवार अज्ञात आरोपियो द्वारा पर्स छुड़ाने की घटना कारित की गई थी जिस दौरान फरियादिया को गिरने से सिर मे चोंट भी लगी थी इस मामले मे थाना अमहिया मे अपराध क्रमांक 515/23 धारा 356,379 ता०हि० का कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा प्रकरण मे धारा 394ता0हि0 का इजाफा किया गया,

दिनांक 21.10.23 को फरियादी राजेश कुमार सिंह /पिता श्री राज बहोर सिंह निवासी तिलखन के साथ सिविल लाईन कालोनी मोड के पहले मोटर साईकल सवार अज्ञात लोगो द्वारा मोबाईल लूट की घटना की गई थी जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अमहिया मे अपराध क्रमांक 518 / 23 धारा 392 ता०हि० का कायम कर विवेचना मे लिया गया,

उपरोक्त दोनो मामलों में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये दो संदेहियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर उनके कब्जे से दोनो मामलों मे लूटा गया मशरूका बरामद किया गया है, आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साईकल बरामद की गई है, उक्त मोटर साईकल आरोपियो द्वारा कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई थी जिस पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 621/23 धारा 379 ता०हि० का कायम है,
इस संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा भी आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

पकड़े गये आरोपीगण-
1. ओमप्रकाश पटेल उर्फ भोले /पिता बृहस्पति प्रसाद पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी गहिरा सिगमाटोला थाना गोविंदगढ जिला रीवा (म.प्र.)
2. शिवम विश्वकर्मा उर्फ मन्टू /पिता दिनेश विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम भिटवा थाना, चोरहटा जिला रीवा (म.प्र.),

जप्त मशरूका-
1. एक नग मोबाईल सेमसंग कंपनी का कीमती लगभग 10000/-

2. एक नग मोबाईल वीवो कंपनी का कीमती लगभग 10000/- रुपये,
3. घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकल कीमती करीबन 100000/-
कुल कीमती मशरूका 1,20,000/-रुपये,

इस कार्यवाई में महत्वपूर्ण भूमिका… थाना प्रभारी अमहिया उनि अरविंद सिंह राठौड़, सउनि राजेन्द्र द्विवेदी, सउनि प्रेमशंकर द्विवेदी, प्र.आर. मकरध्वज तिवारी, प्र. आर. कृष्णपाल सिंह, प्र. आर. अरुण चौबे, प्र. आर. श्यामलाल पाटक,प्र.आर. मुकेश तिवारी, आर. विक्रम वर्मा, आर. पियुष मिश्रा, आर. अनुप त्रिपाठी, आर. मनोज यादव,म. आर. साधना शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.