Rewa news:20 हजार का घोषित हत्या का आरोपी दो साल बाद नागपुर में चढ़ा पुलिस के हत्थे!

Rewa news:20 हजार का घोषित हत्या का आरोपी दो साल बाद नागपुर में चढ़ा पुलिस के हत्थे!
रीवा . हत्या के आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए दाढ़ी-मूंछ बढ़ा ली थी लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। दो साल बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मनगवां थाने के मनिकवार नंबर 2 के निवासी हीरामणि वर्मा (65) पर 27 फरवरी की आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। हीरामणि हत्या के मामले में गवाह थे, जिस पर आरोपियों ने साजिश रचकर वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया। घटना का फरार आरोपी नितिन उर्फ किशन दुबे पिता राजकिशोर निवासी मनिकवार न. 2 नागपुर में छिपा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम नागपुर पहुंची।
आरोपी ने पुलिस को चकमा देने दाढ़ी-मूंछ बढ़ा ली थी जिससे पुरानी फोटो के आधार पर उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में लोकेशन के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया, जिसे पूछताछ के लिए रीवा ले आई। पकड़ा गया आरोपी हत्या के दोनों मामलों में वांटेड था। पूर्व में हुई महिला की हत्या में भी वह फरार चल रहा था और अलग-अलग शहरों में छिपकर फरारी काट रहा था। उस पर बीस हजार रुपए का इनाम घोषित है। थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। दो साल से वह पुलिस को चकमा दे रहा था।
नारीबारी से गिरफ्तार हुआ छठवां आरोपी
घटना का छठवां आरोपी पुलिस को यूपी में मिला है। आरोपी जयप्रकाश दुबे उर्फ नेता प्रयागराज जिले के नारीबारी में छिपा था जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को भी पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया।