रीवा
Satna news:ऑयल फैक्ट्री में भड़की आग, 15 किमी दूर तक नजर आया धुआं, दमकल ने 3 घंटे में पाया काबू!

Satna news:ऑयल फैक्ट्री में भड़की आग, 15 किमी दूर तक नजर आया धुआं, दमकल ने 3 घंटे में पाया काबू!
सतना . बदखर बायपास पर तारपीन बनाने वाली ऑयल फैक्ट्री में गुरुवार शाम 4 बजे आग लग गई। फैक्ट्री में केमिकल होने से कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री से उठता धुआं 15 किमी. दूर तक नजर आया। सूचना पर 30 मिनट बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया। 3 घंटे बाद जब केमिकल पूरी तरह से जल गया तब आग पर काबू पाया।