रीवा
Mauganj news:दुकान के सामने से बाइक किया पार!

Mauganj news:दुकान के सामने से बाइक किया पार!
नईगढ़ी. मऊगंज जिले के नईगढ़ी नगर परिषद में बीती रात अज्ञात चोरों ने थाने से चंद दूरी पर अंबिका खाद बीज दुकान के सामने खड़ी बाइक पार कर दी।
इस चोरी की घटना के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। जानकारी के अनुसार नईगढ़ी-गढ़ मार्ग पर अंबिका बीज भंडार के सामने दुकानदार अंबिका प्रसाद कुशवाहा पिता भीमसेन कुशवाहा निवासी वार्ड नं 6 महावीरपुर की बाइक खड़ी थी। रात को लगभग 8 बजे चोरों ने बड़ी सफाई से बाइक पर कर दी। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर बाइक ले जा रहे हैं। घटना की सूचना थाने में दी गई है। पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर बाइक चोरों की पहचान करने में जुटी है।