Rewa MP: मऊगंज जिले के तीन लापरवाह पटवारी निलंबित।

Rewa MP: मऊगंज जिले के तीन लापरवाह पटवारी निलंबित।
रीवा । अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मऊगंज ने तीन पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मऊगंज में फार्मर रजिस्ट्री, आर.ओ. आर. एवं राजस्व वसूली, ईकेवाइसी के लिए गत दिनों आयोजित कैंप में उधौपुरवा पटवारी हल्का के कमलेश कुमार पाठक एवं नरैनी हल्का के पटवारी ललित प्रसाद शर्मा अनुपस्थित पाये गये थे। एसडीएम ने संबंधित पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंवन अवधि में पटवारियों का मुख्यालय तहसील कार्यालय मऊगंज नियत किया गया है।
इसी प्रकार तहसील नईगढ़ी अन्तर्गत पटवारी हल्का देवरिहनगांव के पटवारी रामलखन चौधरी को बगैर सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने, फोन रिसीव नहीं करने, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में समाधानकारक जबाव दर्ज न करने तथा अन्य राजस्व संबंधी कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।