Mauganj news:दिनदहाड़े सड़क पर उपद्रवियों ने किया बवाल,अपराधी बेलगाम कानून व्यवस्था पर फिर उठे गम्भीर सवाल और शांति समिति की बैठक पर खड़ा हुआ सवाल!

Mauganj news:दिनदहाड़े सड़क पर उपद्रवियों ने किया बवाल,अपराधी बेलगाम कानून व्यवस्था पर फिर उठे गम्भीर सवाल और शांति समिति की बैठक पर खड़ा हुआ सवाल!
जिला में अपराधियों का बोलबाला
आपको बता दें की जिले में होली त्यौहार के पहले पुलिस अफसरों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की मऊगंज पुलिस ने पोल खोल दी है !
मऊगंज जिला में शान्ति सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले कमिश्नर और आईजी द्वारा अफसरों के साथ विधिवत बैठक होती है इसके बाद यहां कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर के द्वारा दो दिवस पूर्व अपने लाव लश्कर के साथ शहर में फ्लैग मार्च कर मिडिया के सामने अपने मुंह मियां मिट्ठू की तरह डींगे हांकते हुए बताया जाता है की जिला में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो गयी है! सुरक्षा व्यवस्था कैसी है यह उक्त विडियो बता रहा है आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में खाकी का खौफ ही नहीं बचा है! बीते दिनों के कुछ घटनाओं पर नजर डालें तो सभी को पता है की जिला पुलिस आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों सहित तस्करों और अवैध कारोबारियों के सिक्कों की खनक के आगे कैसे नतमस्तक हैं! जिला मुख्यालय में इस तरह की खस्ताहाल सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन पर सवालिया निशान हैं।
जिनके द्वारा शहर के लोगो को दिखाया गया कि आगामी त्यौहार में हुड़दंगियों और बदमाशों की खैर नही लेकिन प्रशासन की सड़क पर सारी फर्जी ड्रामेबाजी की आज उस वक्त पोल खुल गई जब मऊगंज बस स्टैंड के बाहर सड़क पर दिनदहाड़े असमाजिक तत्वों ने काफी देर तक जमकर उत्पात मचाया और एक दूसरे पर जमकर डंडे और पत्थर बरसाये इस दौरान कहीं न तो पुलिस का पहरा दिखा और ना तो कोई गस्त इस दौरान यहां की घटना को लोगो ने कैमरे में कैद कर लिया है।
अब बात की जाए मोहन सरकार के मऊगंज कलेक्टर और एसपी की तो ये दोनों इतने दमदार हैं कि भाजपा विधायक और हिंदू समाज के लोगो को जेल में डाल दिया था। जिला की वास्तविक स्थिति यह है की यहां पर ना जनता सुरक्षित महसूस कर पा रही और ना जनप्रतिनिधि!
प्रशासनिक दृष्टि कोण से मऊगंज जिला अनाथ हो चुका है सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है! और जिला में बैठे आला अधिकारियों की आर्थिक आरजकता चरम पर है!
ऐसे अफसरों से जिले कि बेहतर कानून व्यवस्था की उम्मीद करना मऊगंज के लिए घातक है ।