रीवा
Mauganj news:लेडी सिंघम ने बताया गडरा कांड की आंखों देखी, अपने बचने की अपनी जुबानी!

Mauganj news:लेडी सिंघम ने बताया गडरा कांड की आंखों देखी, अपने बचने की अपनी जुबानी!
मऊगंज . घटना के समय एक घंटे तक बंधक रही एसडीओपी अंकिता सुल्या ने घटनाक्रम की जानकारी दी। बताया, थाना प्रभारी और हम परिजनों से बातचीत कर रहे थे। आरोपी इस शर्त पर दरवाजा खोलने को राजी हुए कि हम युवक को जेल भेजेंगे। जब हम कमरे के अंदर गए तो युवक की मौत हो चुकी थी। बाहर थाना प्रभारी कुछ आरोपियों को पकडकऱ थाने भिजवा रहे थे। तभी बाहर पुलिस टीम पर हमला हो गया। खुद के साथ स्टाफ और युवक के शव को सुरक्षित करने के लिए हमने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया तो आरोपियों ने बाहर से ताला बंद कर दिया। वे शर्त रख रहे थे कि पहले आरोपियों को छोड़ा जाए तो वे हमे छोड़ेंगे। पुलिस टीम ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को हटाया।