Rewa news:रिश्तेदार बन किया फोन, रुपए भेजने के बहाने खाते से उड़ाए 3.50 लाख!

Rewa news:रिश्तेदार बन किया फोन, रुपए भेजने के बहाने खाते से उड़ाए 3.50 लाख!
रीवा. साइबर फ्राड के एक मामले में बदमाशों ने बुजुर्ग व्यक्ति को झांसा देकर उसका पूरा बैंक खाता खाली कर दिया। बैकुंठपुर थाने के कंदैला गांव निवासी शोभनाथ शुक्ला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शोभनाथ के पिता के मोबाइल पर सुबह साढ़े सात बजे एक व्यक्ति ने फोन किया और खुद को बुआ की बेटी का पति बताया। रिश्तेदार समझकर शोभनाथ ने बातचीत की।
आरोपी ने पैसों की आवश्यकता बताकर उनसे पांच हजार रुपये उनके खाते में डालने की बात कही और एक नंबर पर ट्रांसफर करने को कहा। आरोपी ने उनके मोबाइल पर 50 हजार रुपये ट्रांसफर होने का फर्जी मैसेज भेजा और बाद में फोन कर गलती से पचास हजार रुपये ट्रांसफर होने की जानकारी दी। इसके बाद, आरोपी ने शोभनाथ को वाट्सएप पर फोन पे रिक्वेस्ट लिंक भेजा और क्रेडिट कार्ड बिल के रूप में 3.50 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। जब शोभनाथ को इस ठगी का पता चला, तो उन्होंने घरवालों को घटना की जानकारी दी और थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अनजान व्यक्ति से फोन आने पर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। अगर कोई व्यक्ति आपको करीबी रिश्तेदार बनकर फोन करता है और पैसों के लेन-देन की बात करता है, तो बिना पूरी जांच किए कोई लेन-देन न करें। यदि वह आपको बताता है कि गलती से पैसे ट्रांसफर हो गए हैं, तो सिर्फ मैसेज देखकर पैसे ट्रांसफर न करें। सबसे पहले अपने बैंक खाते की स्थिति को चेक करें और किसी भी प्रकार का ट्रांसफर करने से पहले पूरी जानकारी सुनिश्चित करें। अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई किसी लिंक को खोलने से भी बचें। ऐसी लिंकें आपके बैंक खाते की जानकारी चुराने के लिए बनाई जाती हैं। हमेशा सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध लेन-देन से बचें।
वीरेन्द्र पटेल, साइबर सेल प्रभारी
गत वर्ष हुईं थी 35 घटनाएं
रिश्तेदार बनकर फोन करना और बाद में खाते से रुपए निकालने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। गत वर्ष इस तरह से ठगी की 35 घटनाएं हुई थीं, जिसमें आरोपियों ने पीड़ितों को परिचित बनकर फोन किया और उनके खाते से रुपए निकाल लिये। इनके मामले भी थानों में दर्ज हुए लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया।
एक बुजुर्ग को किसी ने रिश्तेदार बनकर फोन किया था। फोन पे पर रुपए ट्रांसफर करने के लिए लिंक भेजी थी। आरोपी ने उनके खाते से रुपए ट्रांसफर कर लिए। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं साइबर की मदद से आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
विजय सिंह, थाना प्रभारी बैकुंठपुर