रीवा

Rewa News: बेटी की शादी होती उससे पहले ही पिता से कट्टे की नोंक पर लाखो की लूट

बेटी की शादी होती उससे पहले ही पिता से कट्टे की नोंक पर लाखो की लूट

Rewa News: शहर के चोरहटा थाना अन्तर्गत रमकुई गांव(Ramkui village under Chorhata police station) में घर में घुसकर कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को नकाबपोश बदमाशो ने अंजाम दिया. 14 दिन बाद घर में बेटी की शादी थी उसके पहले बदमाशो ने सब कुछ लूट लिया. बुधवार की रात मोटर साइकल में सवार होकर तीन बदमाश पहुंचे और रिटायर्ड अफसर को कट्टे की नोक पर रखकर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी लूट कर फरार हो गए. वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब घर में केवल रिटायर्ड वृद्ध अफसर थे और बाकी घर के लोग खरीददारी के लिये शहडोल गये हुए थे. सूचना मिलने पर सुबह पुलिस अधीक्षक, एएसपी सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचा.

दरअसल रमाशंकर सिंह तिवारी जो कि मनेन्दगढ़ में कालरी से रिटायर्ड हुए है और उनकी बेटी का विवाह 17 अप्रैल को होना है. इस सिलसिले में घर के सभी लोग खरीददारी के लिये शहडोल गए थे और घर में केवल रमाशंकर थे. बुधवार की रात लगभग 8 बजे तीन की संख्या में मोटर साइकल सवार नकाबपोश बदमाश पहुंचे और डोरबेल बजाई, बाहर निकलने पर खुद को उनके बेटे राहुल का दोस्त बताया और कहा कि राहुल का फोन नही लग रहा है. बातचीत के दौरान रमाशंकर ने तीनो को घर के अंदर बैठा लिया. कुछ समय बाद बदमाशो ने पानी की मांग की और जैसे ही पानी लेकर रमाशंकर आए तो कट्टा अड़ा कर लूट की गई. घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात लगभग 15 तोला एवं डेढ़ लाख के आसपास नगदी के साथ शादी के सामान से भरा बैग लेकर फरार हो गए. तीन घंटे तक बदमाशो ने गन प्वाइंट पर रखा था. जाते समय बदमाशो ने रमाशंकर का मोबाइल फोन और सिम निकाल कर दूसरे कमरे में रख दी थी और बाहर से ताला लगाकर चाभी अंदर फेक दी और धमकी देते हुए गए कि बाहर हमारा शूटर खड़ा है, अगर बाहर निकले तो गोली मार देगे. रमाशंकर डऱे हुए घर में ही रहे और देर रात पूरे मामले की जानकारी अपने बेटे को दी और सुबह चोरहटा थाने को सूचना दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button