रीवा

Rewa MP: मऊगंज के गड़रा कांड में कांग्रेस से जुड़े व्यक्ति का हाथ: विधायक प्रदीप पटेल।

Rewa MP: मऊगंज के गड़रा कांड में कांग्रेस से जुड़े व्यक्ति का हाथ: विधायक प्रदीप पटेल।

पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना पर भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का पलटवार।

देखिए वीडियो 👇

मऊगंज। बीते माह होली के दिन से मध्य प्रदेश का मऊगंज जिला अचानक सुर्खियों में आ गया इसके पीछे जो घटना थी वह इतनी भयावह थी कि वह दृश्य सामने आने के बाद लोगों की रूह कांप जाती है ग्राम गडरा में होली के दिन सनी द्विवेदी की हत्या और फिर पुलिस ए एस आई की हत्या से मऊगंज जिला ही नहीं पूरा प्रदेश थर्रा गया इस घटना के बाद शासन प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक को विपक्ष द्वारा घेरा गया आंदोलन प्रदर्शन हुए गडरा में हुए दोहरे हत्याकांड से लोग उबर नहीं पाए थे कि दो दिन पहले गडरा गांव में ही एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश उसके घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकती मिलने के बाद फिर मऊगंज जिले में हड़कंप मच गया विपक्ष के नेता और पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना लगातार गडरा में हुई घटनाओं को लेकर सत्ता पक्ष और विधायक तथा शासन प्रशासन को घेरते नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल कलेक्टर और एसपी शांतिववस्था बनाने और मृतकों के पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार कराने की व्यवस्था में जुटे रहे, लगातार महीने भर से विपक्ष के निशाने पर रहे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने अब खुलकर पूर्व विधायक कांग्रेस नेता सुखेंद्र सिंह बन्ना के आरोपों का जवाब देना शुरू कर दिया है।

दो दिन पहले गडरा में तीन लोगों की लाश मिलने के बाद जब मृतकों का अंतिम संस्कार हो गया तब क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल मीडिया से रूबरू होकर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए काहे की पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी इसके साथ ही पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के आरोपों पर पलटवार करते हुए विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि गडरा कांड में कांग्रेस से जुड़े व्यक्ति की संलिप्तता थी उस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है पूर्व विधायक किस मुंह से मुझ पर आरोप लगा रहे हैं कि घटना के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार है।

भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने आज खुलकर बोलते हुए कहा कि जो सार्वजनिक मंच से बोल चुके हैं कि मैं अपराधियों और नशे के कारोबारी को छुड़ाता हूं अपराधियों और नशा माफियाओं को संरक्षण देने वाले लोग आज किस तरह की राजनीति कर रहे हैं जनता यह देख रही है, विधायक ने कहा कि कितनी दोगली बात है अपराधियों को संरक्षण देने वाले सुशासन की बात कर रहे हैं जबकि अपराध कौन करता है और अपराधियों को संरक्षण कौन देता है यह समूचा मऊगंज जिला जानता है।

भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने कहा की कांग्रेस पार्टी सहित पूर्व विधायक मऊगंज जिले में सनातन विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं उनके इसी कृत्य का परिणाम है कि जनता ने उन्हें लगातार दो दो चुनाव में नकार दिया है विधायक ने कहा की भाजपा सरकार जातिवाद की राजनीति नहीं करती सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ मऊगंज जिले के विकास की दिशा में ले जाने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं समूचे मऊगंज जिले से अपराध और नशे का अवैध धंधा खत्म करने के लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button