Rewa MP: रिश्वतखोरी से परेशान फौजी सूटकेस में ज्वेलरी और 5 लाख नागदी लेकर पहुंचा कलेक्ट्रेट मचा हड़कंप।

Rewa MP: जनसुनवाई में 5 लाख नगदी और ज्वेलरी रिश्वत देने कलेक्ट्रेट पहुंचा फौजी,मचा हड़कंप।
रीवा जिले में इस समय रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार इस तरह से हावी है कि लोग अब परेशान होकर सूटकेस में रुपया और सोने चांदी के गहने सूटकेस में भरकर कलेक्ट्रेट पहुंचने लगे हैं ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है जो रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र में शासकीय कार्यालयों में चल रहे रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का खुलासा करता है लोग इतना परेशान हो गए हैं कि अब शिकायतें करना बंद करके रिश्वत देने की अलग तरह की नजीर पेश करने लगे हैं।
वायरल हो रहा वीडियो त्योंथर तहसील क्षेत्र में काम के बदले हो रही रिश्वतखोरी से जुड़ा बताया गया है जो विधानसभा त्यौंथर के क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत की राशि न देने से ठीक एक फौजी ने Collector Rewa के हाथों नगदी और ज्वेलरी सौंपने की सोचकर जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट रीवा पहुंचे हैं।
पूर्व सैनिक योगेश तिवारी निवासी मलपा गांव त्योंथर ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन को गांव के ही दबंग व्यक्ति विद्याधर शुक्ला जो कई अपराधों में जेल जा चुके हैं उनके और तहसील कार्यालय में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से शासकीय कर दी गई है तहसील की रिश्वतखोरी से तंग आकर उन्होंने आज जनसुनवाई में पहुंचकर बार-बार मांगी जा रही रिश्वत को एक बार में ही देने आए हैं उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी के गहने और घर और बैंक में रखे सारे नगदी निकाल कर रिश्वत देने आया हूं जिससे कि मेरी पुश्तैनी जमीन मुझे प्राप्त हो सके।