Rewa MP: पीड़ित नितिन को न्याय दिलाने मैदान में उतरे पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी

Rewa MP: पीड़ित नितिन को न्याय दिलाने मैदान में उतरे पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी।
सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के विरुद्ध FIR दर्ज कराने चोरहटा थाना में जमकर हुआ हंगामा।
रीवा। बीते दिन कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के फार्म हाउस में उनके कर्मचारी के साथ हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है पीड़ित नितिन को न्याय दिलाने के लिए अब पूर्व विधायक के पी त्रिपाठी ने मोर्चा संभाल लिया है आज शुक्रवार दोपहर से समाजसेवी प्रदीप सोहगौरा सहित सैकड़ों लोगों ने शहर के चोरहटा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने धरना दिया लेकिन पुलिस प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा देर शाम पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी भी पीड़ित युवक को न्याय दिलाने चोरहटा थाना पहुंचे और पुलिस को जमकर खड़ी खोटी सुनाई उन्होंने खुले शब्दों में कहा कि विधायक अभय मिश्रा ने पुलिस के सिस्टम को पैसे से खरीद लिया है पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी के थाना पहुंचने के बाद से थाना परिसर में हंगामा की स्थिति निर्मित हो गई देखते ही देखते भीड़ बढ़ती गई।
इस दौरान पुलिस और पूर्व विधायक के पी त्रिपाठी के बीच काफी बहस भी हुई पुलिस प्रशासन की मनमानी के खिलाफ पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ थाना परिसर में धरने पर बैठ गए इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने बिगड़ते हालात को देखते हुए पीड़ित युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया।
पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि विधायक अभय मिश्रा द्वारा युवक को बेरहमी से पीटा गया है बीते दिन से आज तक पीड़ित युवक और उसके माता-पिता पुलिस में मामला दर्ज करने इधर-उधर भटक रहे हैं लेकिन पुलिस द्वारा पीड़ित युवक की फरियाद नहीं सुनी जा रही है जब तक विधायक के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं होगा तब तक हम यहीं पर धरने पर बैठे रहेंगे, समाचार लिखे जाने तक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।