रीवा

Rewa news- मऊगंज जिले के 5 थाना क्षेत्रों में सीमा क्षेत्र परिसीमन-परिवर्तन की जारी हुई अधिसूचना।

Rewa news- मऊगंज जिले के 5 थाना क्षेत्रों में सीमा क्षेत्र परिसीमन-परिवर्तन की जारी हुई अधिसूचना।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने शासन के निर्देशों के परिपालन में 5 थाना क्षेत्रों की सीमा क्षेत्रों में परिवर्तन की अधिसूचना जारी कर दी है। जिला स्तरीय समिति की अनुसंशा के बाद दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 2 खण्ड एस के प्रावधानों के तहत मऊगंज जिले के राजस्व गांव के तहत परिवर्तित गांवों को शामिल किया गया है।

जारी अधिसूचना के अनुसार रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम गेरूआरी और नीबी को मऊगंज जिले के लौर थाने में शामिल किया गया है। रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िला, गढ़वा रामदेव सिंह, रिमारी, सिगटी नानकार, पैकनगांव, मनकहरी, टेढ़ताल, घुचियारी, नौआ, हर्दिहा 1054, डोरी नारजी बहेरा, बुड़वा, खैरहई सोहाई काटन, पुरवा, चोरौवा, पटपरी, गहिरा, डाड़ी तथा गढ़ी कुल 19 गांव मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाने में जोड़े गए हैं।

इसी तरह नईगढ़ी थाने के ग्राम झूसी, अटरा, डाढ़, फुलहा, मड़ना, हर्दिहा 1055, उसरा, बहेरा, जुड़मनिया मुरली, बन्नई, अलौहा तथा जुड़मनिया रघुनाथ गांवों को लौर थाने में शामिल किया गया है। नईगढ़ी थाने के अमिरती गांव को मऊगंज थाने में शामिल किया गया है। हनुमना थाने के ग्राम विझौली, बगैहा, ब्राम्हागढ़, बलभद्रगढ़, खोडमानी, पीताम्बर गढ़ तथा उकसा को शाहपुर थाना क्षेत्र में शामिल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button