रीवा

Rewa News, जय मां सेवा संस्थान समिति ग्राम खीरा द्वारा, असहाय एवं वृद्ध जनों को वितरित किए गए कंबल, और श्रीफल।

Rewa News, जय मां सेवा संस्थान समिति ग्राम खीरा द्वारा, असहाय एवं वृद्ध जनों को वितरित किए गए कंबल, और श्रीफल।

संस्था प्रमुख नरेश कुमार मिश्रा ने कहा, समाज के दबे- कुचले शोषित -पीड़ित दीन-हीन असहाय, वृद्ध जनो की सेवा करना ही संस्था का उद्देश्य है।

निकट भविष्य में जनहित के लिए और भी कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी संस्था प्रमुख नरेश कुमार मिश्रा।

 

विराट वसुंधरा/ अनुज प्रताप सिंह

रीवा। जिले के जनपद रायपुर कर्चुलियान से है जहां जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम पंचायत खीरा में 26 जनवरी 75 में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर जय मां सेवा संस्थान समिति ग्राम खीरा द्वारा क्षेत्र के दबे, कुचले, शोषित, पीड़ित, दीनहीन, असहाय वृद्ध जनों और साथ में गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जय मां सेवा संस्थान समिति ग्राम खीरा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य जनों के समक्ष कार्यक्रम में आए हुए असहाय वृद्ध महिला पुरुषो को सम्मान के साथ संस्था प्रमुख नरेश कुमार मिश्रा एवं कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ जनों के द्वारा कमल व श्री फल वितरित किए गए।

जिसमें कुल 60 लोगों को कंबल वितरण किया गया, संस्था प्रमुख नरेश कुमार मिश्रा ने संस्था द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि 75 वर्ष से ऊपर वालों को साल में एक बार कवल का दान किया जाएगा। विधवा महिला व 75 वर्ष से ऊपर महिला व पुरुष को 6-6 माह में जूता चप्पल वह साड़ी दान किया जाएगा। 75 वर्ष से ऊपर महिला एवं पुरुष को 6-6 माह में जूता, चप्पल दान किया जाएगा। आने वाले समय में अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी। लड़की की शादी में संस्था द्वारा सहयोग किया जाएगा।

अंतिम संस्कार में 3000 एवं 50-50 किलोग्राम गेहूं व चावल संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा।बातचीत के दौरान बताया कि निकट भविष्य में और भी सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य है ।अभी तक समिति में 30 सदस्य हैं जिसमें सेवा भाव रखने वाले लोगों को संस्था से जुड़ने के लिए सादर संस्था द्वारा आमंत्रित भी किया गया है,उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर जे एन पांडेय, त्रिवेणी शंकर मिश्रा, शांति भूषण ओझा, सच्चिदानंद ओझा, रमेश मिश्रा, भोला पांडेय, वीरेंद्र मिश्रा, दामोदर वर्मा, ओम प्रकाश मिश्रा, भैया लाल तिवारी, अवध राज सिंह इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button