Rewa news, नहर में युवक की मिली लाश ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए किया हाइवे सड़क जाम मौके पर पुलिस बल मौजूद।

0

Rewa news, नहर में युवक की मिली लाश ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए किया हाइवे सड़क जाम मौके पर पुलिस बल मौजूद।

हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से घटना कि जांच कि मांग कर रहे है।

विराट वसुंधरा/मनोज सिंह, क्राइम संवाददाता

रीवा जिले के बैकुंठपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कसिहाई में नहर में आज सुबह एक युवक की लाश मिली है, घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कंदैला मोड़ रीवा हाइवे सड़क को जाम कर दिया है, जहां मौके पर FSL कि टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।

मृतक का नाम उपेंद्र पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कसिहाई ग्राम पंचायत माडव बताया गया है मौक़े पर तनाव की स्थिति देखते हुए Sdop सिरमौर एवं बैकुंठपुर थाना की पुलिस पहुंच गई है, मौक़े पर ला इन आर्डर की स्थिति निर्मित है और एसडीओपी सिरमौर द्वारा स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश की जा रही है।

बताया गया है कि युवक का शव अभी तक नहर में पड़ी हुई है और 3 घंटे से रीवा बैकुंठपुर हाइवे सड़क जाम है मौके पर एसडीओपी सिरमौर और थाना प्रभारी बैकुंठपुर आक्रोशित परिजनों को समझाएं देकर सड़क का जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है ग्रामीणों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.