MP News, उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैंसर की रोकथाम और मरीजों की पहचान करने लगेगा शिविर।
MP News, उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैंसर की रोकथाम और मरीजों की पहचान करने लगेगा शिविर।
रीवा कलेक्टर ने कैंसर शिविर का प्रबंध करने CMH0 को दिए निर्देश।
रीवा। उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सिा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की विशेष पहल पर 24 एवं 25 फरवरी को कैंसर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन इंदौर चैरिटेबल ट्रस्ट तथा जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। शिविर में मुख कैंसर तथा स्तन कैंसर के रोगियों की जाँच एवं उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा। शिविर के संबंध में गठित जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि जिले भर में 14 फरवरी, 15 फरवरी तथा 17 फरवरी को सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में कैंसर रोगियों की पहचान के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को इन शिविरों से लाभान्वित करें। किसी भी व्यक्ति में यदि कैंसर के प्रारंभिक लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो वह अपनी जाँच अवश्य कराए। समय पर उपचार सुविधा मिलने से कैंसर से पूरी तरह से बचाव संभव है।