Rewa News, बिजली की समस्या को लेकर आंदोलित किसानो ने जे ई कार्यालय रायपुर कर्चुलियान का किया घेराव।

0

Rewa News, बिजली की समस्या को लेकर आंदोलित किसानो ने जे ई कार्यालय रायपुर कर्चुलियान का किया घेराव।

विराट वसुंधरा/ अनुज प्रताप सिंह
रीवा रायपुर कर्चुलियान। गत दिवस भारतीय किसान संघ तहसील इकाई रायपुर कर्चुलियान के आवाहन पर लंबे समय से ग्राम बरहदी व रौरा (करौ) के जले हुए ट्रांसफार्मर को न बदलने अत्यधिक मनमानी बिजली के बिल भेजे जाने एवं अन्य आठ सूची मांगों को लेकर ग्राम बरहदी व आसपास के सैकड़ो किसान एवं उपभोक्ताओं ने जे ई कार्यालय रायपुर कर्चुलियान में धरना प्रदर्शन किया व बिजली विभाग द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौपा है।

बिजली कार्यालय रायपुर कर्चुलियान के प्रभारी अधिकारी ने किसानो की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तीन दिवस के अंदर ग्राम बरहदी व रौरा (करौ) के जले ट्रांसफार्मरो को बदलने सहित सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र मणि अग्निहोत्री, जिला मंत्री रामनारायण सिंह, तहसील अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, वरिष्ठ नागरिक दल प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह करौ, ने किया।

इस अवसर पर जयप्रकाश कोल पूर्व सरपंच बरहदी, रामनिवास दहिया, गोविंद साकेत, मानेद्र सिंह, उपेंद्र सिंह सहित सैकड़ो की तादाद में महिलाओं व ग्रामीण किसानों ने भाग लिया। आंदोलन में सक्रिय भागीदारी के लिए जिला मंत्री रामनारायण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.