MP news मध्यप्रदेश के चार जिलों के SP सहित 12 आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर।
MP news मध्यप्रदेश के चार जिलों के SP सहित 12 आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर।
भोपाल। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले बीते दिनों आईएएस अधिकारियों का थोक में ट्रांसफार्मर हुआ था अब प्रदेश के आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण भी किए गए हैं जारी सूची के अनुसार मध्यप्रदेश शासन ने भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों का अस्थाई रूप से गृह विभाग ने 12 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। इसमें खरगौन, उज्जैन, भोपाल, रीवा, बैतूल, दतिया, उज्जैन और नीमच से आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
रीवा से उप पुलिस महानिरीक्षक रीव रेंज मिथिलेश शुक्ला का स्थानान्तरण पुलिस महानिरीक्षक विसबल ग्वालियर रेंज के लिए किया गया है इसके साथ ही उज्जैन एसपी सचिन शर्मा को मप्र भवन दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त बनाया गया है, वही नीमच एसपी अमित तोतलानी को भी हटाया गया है, इसके साथ ही अनिल सिंह कुशवाह को IG जबलपुर रेंज बनाया गया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश में 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, इसमें चार जिलों के एसपी भी हटाए गए हैं जिसमें बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी को हटाया गया है, वही दतिया एसपी प्रदीप शर्मा को उज्जैन एसपी बनाया गया है, उज्जैन एसपी सचिन शर्मा को मप्र भवन दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त बनाया गया है, वही नीमच एसपी अमित तोतलानी को भी हटाया गया है, वही अनिल सिंह कुशवाह को IG जबलपुर रेंज बनाया गया।