Rewa news, अंधेर नगरी चौपट राजा” आवास घोटाले को मिला बड़ी हस्तियों का संरक्षण, कलेक्टर से हुई शिकायत।

0

Rewa news, अंधेर नगरी चौपट राजा” आवास घोटाले को मिला बड़ी हस्तियों का संरक्षण, कलेक्टर से हुई शिकायत।

नगर परिषद मनगवा ने रचा इतिहास चहेतो को प्रधानमंत्री आवास योजना की चौथी किस्त जारी।

रीवा जिले का नगर परिषद मनगवां चर्चित नगर परिषदों में सुमार रहता है फिर चाहे राजनीतिक कारण हो या फिर यहां हो रहा भ्रष्टाचार हो मनगवां क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र तिवारी ने कलेक्ट्रेट रीवा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि केंद्र सरकार कि महत्वकांच्छी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को नगर परिषद मनगवा के जिम्मेदारों ने भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा दिया है और अपात्रों को योजना का लाभ बाटा गया तो नियम कानून को ताक मे रखकर भारी मात्रा में लीपापोती की गई जिसमे कमीशन का खेल दस हजार से लेकर पचास हजार तक का लेनदेन किया गया है शौचालय सहित निर्माण कार्य का प्रधानमंत्री आवास पर दो लाख पचास हजार रुपए हितग्राही के खाता में राशि जमा होनी थी जिसमे एक लाख प्रथम किस्त दूसरी भी एक लाख की किस्त जमा एवम अंतिम किस्त शौचालय के साथ पचास हजार रुपए यदि शौचालय पूर्व से प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत निर्मित है तो उसे मात्र पैंतीस हजार की ही अंतिम किस्त मिलना था परंतु नगर परिषद मनगवा में नियम कानून को ताक में रखकर चहेतो को कमीशन लेकर गलत तरीके से राशि आवंटित कर दिया गया है।

फर्जीवाड़ा में इनकी भूमिका।

समाजसेवी महेंद्र तिवारी ने बताया कि मनगवां नगर परिषद के इंजीनियर कमलेश्वर सिंह एवम सहयोगी प्रभारी शिवकुमार तिवारी वा कम्प्यूटर ऑपरेटर की मिली भगत से नौ लाख का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है नगर परिषद मनगवा में तीसरी किस्त के बाद कमीशन के चक्कर में चौथी किस्त भी हुई जारी इतना ही नहीं लीपापोती के चक्कर में फर्जी फाइल चलाकर गुमराह करने का भी प्रयास किया गया है पूरा मामला जांच का विषय है श्री तिवारी नहीं राजनीति के तत्कालीन बड़ी हस्तियों पर आरोप लगाते हुए उनके संरक्षण में प्रधानमंत्री आवास योजना का भ्रष्टाचार होना बताया गया है।

इनको जारी हुई किस्त।

1_रामलाल पटेल 2,प्रेमलाल पटेल 3,संतोष गुप्ता 4 दिनेश कुमार वर्मा 5, विश्वनाथ सेन 6, आशा पांडेय 7, भरत लाल कोल 8,कुसुम पटेल 9,संतोष सेन इत्यादि को जारी की गई राशि का ब्योरा प्राप्त हुआ है अभी और ऐसे कितने और लोग है जिनकी जानकारी जांच का विषय है

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.