Rewa news, कांग्रेस नेता सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने रेवांचल एक्सप्रेस में चलाई गोली।
Rewa news, कांग्रेस नेता सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने रेवांचल एक्सप्रेस में चलाई गोली।
बाहर कुछ और अंदर से कुछ और रीवा की सियासत में एक जाना पहचाना नाम अभय मिश्रा है जो वर्तमान समय में सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं राजनीति मे साम दाम दंड भेद में अभय मिश्रा से बेहतर कोई मास्टरमाइंड नहीं हो सकता लोगों के बताए अनुसार अभय मिश्रा को घटना बनाने और कहानी गढ़ने में महारत हासिल है सिरमौर जनपद सीईओ कांड जरमोहरा कांड सुंदरिया कांड जैसे ऐसे कई कांड हैं जिनकी प्रयोजित पटकथा गढ़कर अभय मिश्रा ने विरोधियों को बदनाम करने का कुचक्र चलाया, फिर आडियो सामने आने के बाद षड्यंत्रों की कलाई खुल गई एक कहावत है कि गोली के घाव गोबर से नहीं तोपे जा सकते वही हो भी रहा है चाल चरित्र चेहरे की असलियत कभी ना कभी किसी न किसी रूप में सामने आ ही जाती है।