ज़्यादा किराया लेकर महिला को बीच रास्ते में उतारने वाली बस को रीवा आर.टी.ओ ने किया जप्त
ज़्यादा किराया लेकर महिला को बीच रास्ते में उतारने वाली बस को रीवा आर.टी.ओ ने किया जप्त
मनोज सिंह : ब्यूरो रीवा
रीवा : परिवहन विभाग ने एक यात्री बस को जप्त करने कि कार्यवाई कि है, प्राप्त जानकारी के अनुसार.. राहुल ट्रैवल्स की बस में एक महिला को गैरतगंज जाने के लिए भोपाल जाने वाली बस में 1200 रुपये किराया लेकर बिठाया गया, और महिला को ग़ैरतगंज की जगह राहतगढ़ तिराहे पर ही उतार दिया गया, जिसकी शिकायत महिला के भाई रावेंद्र जैशवाल के द्वारा कलेक्टर रीवा, पुलिस अधीक्षक रीवा के अलावा आर.टी.ओ. रीवा को की गई थी, जिस मामले पर आर.टी.ओ रीवा के द्वारा परिवहन उड़नदस्ता भेजकर तुरंत बस के ख़िलाफ़ कार्यवाही की गई और बस को जप्त कर लिया गया है, और इसकी सूचना कलेक्टर रीवा और पुलिस अधीक्षक रीवा सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है, बस का पंजीयन नंबर RJ14PE7482 है, बस रीवा निवासी आनंद सिंह के नाम पर पंजीकृत है, बस नये बस स्टैंड पर खडी पायी गई, जिसे वही से जप्त किया गया, और बस को परिवहन कार्यालय रीवा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया, बस के विरुद्ध मोटरयान नियम के तहत कार्यवाही की जाएगी, इसके अलावा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा द्वारा अनाधिकृत रूप से गाडियो में हूटर, सायरन, नेमप्लेट पट्टी,प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध भी चेकिंग अभियान चलाया गया, इसके पहले परिवहन विभाग के द्वारा पिछले तीन महीने में मई से जुलाई के बीच यात्री वाहनो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 23 बिना परमिट ,237 ओव्हरलोड बस, 48 किराया सूची 16 स्पीड गवर्नर सहित कुल 1726 वाहनो पर कार्यवाही की गई है, जिससे जुर्माने के तौर 57 लाख 90 हज़ार रुपये का शासकीय राजस्व परिवहन विभाग ने अर्जित किया है, परिवहन विभाग ने यह कार्यवाही रीवा, हनुमना, मउगंज,चाकघाट, जवा, सीधी,शाहडोल मर्गों पर की है, परिवहन विभाग की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।